मंगलवार, 31 अगस्त 2021

Tokyo Paralympics

*


🥇🥇Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक में जय-जय राजस्थान, पदक विजेताओं के लिए राज्य सरकार ने की इनाम की घोषणा*🥇🥇

*जयपुर: टोक्यो पैरालंपिक में राजस्थान के लिए भी आज का दिन अविस्मरणीय रहा है. राजस्थान के खिलाड़ियों ने आज 3 मेडल जीते हैं. अवनी लेखरा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता तो देवेंद्र झाझड़िया ने जैवलीन थ्रो में रजत पदक जीता


है. वहीं सुंदर गुर्जर ने भी जैवलीन थ्रो में ही कांस्य पदक जीता है. अब पदक विजेताओं के राजस्थान सरकार ने इनाम की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.
*

*उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि टोक्यो पैरालंपिक में प्रदेश की अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर 3 करोड़, देवेंद्र झाझड़िया को रजत जीतने पर 2 करोड़ तथा सुन्दर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रूपये की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की जाएगी.*
*इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तीनों खिलाड़ियों को पहले से ही *पैरालंपिक गेम्स में शूटिंग में भारत को पहलीराज्य सरकार के वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी हुई है. प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है, हमें उन पर बेहद गर्व है.*

कोई टिप्पणी नहीं:

background ...